केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले का बयान

मुंबई – ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक समिति नियुक्त की है, लेकिन ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने इसका विरोध किया है । शिरडी में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मैं ‘लव जिहाद’ कानून से सहमत नहीं हूं । हिन्दू-मुस्लिम लड़के-लड़कियां आपस में मिलते हैं और विवाह भी करते हैं । इसलिए इसे ‘लव जिहाद’ कहना गलत है । मैं ‘लव जिहाद’ की अवधारणा से सहमत नहीं हूं, लेकिन विवाह के बाद धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए, इसके लिए कानून में प्रावधान होना चाहिए । जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं बढ रही हैं, इनपर रोक लगनी चाहिए । धर्म परिवर्तन करवाने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।”
संपादकीय भूमिका
|