Sam Pitroda On China : (और इनकी सुनिए …) ‘ भारत ने चीन को शत्रु मानना ​​बंद कर देना चाहिए ! ‘ – सैम पित्रोदा

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को चीन से लगाव !

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा

नई दिल्ली – कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बार फिर विवादित वक्तव्य दिया है । उन्होंने कहा है, “भारत को चीन को शत्रु मानना ​​बंद कर देना चाहिए ।” पित्रोदा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के बारे में पूछा गया था । उस पर उन्होंने यह बयान दिया । कांग्रेस ने कहा कि पार्टी पित्रोदा के बयान से सहमत नहीं है।

सैम पित्रोदा ने कहा,

१. मुझे समझ नहीं आ रहा कि चीन ने क्या धोखा दिया है । अक्सर कहा जाता है कि चीन ने हमें धोखा दिया । इसका कारण अमेरिका द्वारा बनाई गई ‘शत्रु’ की परिभाषा है !

२. मेरा मानना ​​है कि अब समय आ गया है कि सभी देश एक-दूसरे के साथ सहयोग करें । चीन हमारा पड़ोसी है । वह प्रगति कर रहा है । हमें इसे स्वीकार करना होगा ।

भाजपा ने की आलोचना

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने पित्रोदा की आलोचना की है । उन्होंने कहा, ‘‘सैम पित्रोदा ने ऐसा बयान देकर भारत की पहचान और संप्रभुता पर आक्रमण किया है ।’’ उनका कहना है कि भारत का चीन के साथ कोई मतभेद नहीं है । उनके अनुसार, यह भारत ही है जो चीन के विरुद्ध आक्रामक नीति अपना रहा है । उन्होंने कहा, ‘इससे ​​पता चलता है कि कांग्रेस चीन के साथ मिली हुई है ।’

संपादकीय भूमिका 

  • १९६२ में चीन ने भारत पर आक्रमण कर जो भूमि हड़पी, वह तत्कालीन कांग्रेस सरकार की चीन के प्रति आत्मघाती गांधीवादी नीति के कारण थी । इसलिए, कांग्रेस नेता के ऐसे बयान चिढाने वाले हैं !
  • वर्ष २०२० में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए आक्रमण को भारतीय लोग अभी तक नहीं भूले हैं । भारत, चीन-लद्दाख सीमा पर चीन द्वारा जारी घुसपैठ के प्रयासों को नहीं भूल सकता । अतः सरकार से अपेक्षा है कि वह ऐसी देशद्रोही सलाह देने वालों के विरुद्ध कार्यवाई करे !