Terrorist Kashif Ali Killed : पाकिस्तान में हाफिज सईद के आतंकी बहनोई की अज्ञात लोगों ने की हत्या

आतंकवादी मौलाना काशिफ अली व हाफिज सईद

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – लंबे समय के बाद पाकिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा एक बार फिर आतंकवादी की हत्या की गई । मारे गए आतंकवादी की पहचान मौलाना काशिफ अली के रूप में हुई है और वह लश्कर-ए-तोयबा का वरिष्ठ कमांडर था । इतना ही नहीं इस संगठन का मुखिया हाफिज सईद का साला (पत्नी का भाई) था । काशिफ पार्टी की राजनीतिक शाखा, पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग का भी सदस्य था । पाकिस्तान में खैबर पख्तूनवा प्रांत के स्वाबी जिले में एक अज्ञात दो चाकी सवार ने मौलाना काशिफ अली की गोली मारकर हत्या कर दी ।

१. आतंकी काशिफ अली मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती करता था। काशिफ़ अली कई मस्जिदों और मदरसों का प्रमुख भी था। वह मदरसा में पढ़ने वाले युवाओं को आतंकवाद का पाठ पढ़ाता था और आतंकी संगठन में भर्ती करता था। इसके अलावा वह एक आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र में जिहादी शिक्षा दे रहा था।

२. काशिफ अली की हत्या के बाद आतंकी संगठनों से जुड़े कई संगठनों ने पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है। हत्या करने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में ‘काशिफ अली का दोष मात्र इतना था कि वह पाकिस्तान से प्यार करता था’ जैसी पोस्ट भी सामाजिक माध्यम से प्रसारित हो रही है