Russia’s Shadow War : रूस ने अमेरिका और यूरोप के विरुद्ध ‘छाया युद्ध’ की घोषणा कर दी है !

‘शैडो वॉर’ क्या है ? 

‘छाया युद्ध’ गुप्त रूप से छेडा गया सशस्त्र संघर्ष का एक रूप है । प्रायः, एक-दूसरे के साथ सीधे सैन्य संघर्ष में समाहित होने के बजाय, शत्रु देश साइबर आक्रमणों, आर्थिक प्रतिबंधों अथवा गुप्त सैन्य गतिविधियों के माध्यम से संबंधित देश को नष्ट करने का प्रयास करते हैं ।

रुस के राष्ट्राध्यक्ष पुतीन

वाशिंगटन – अमेरिका स्थित सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनैशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विश्व का एक बडा भाग इस समय युद्ध में उलझा हुआ है । सीएसआईएस ने कहा है कि रूस ने अमेरिका और यूरोप के विरुद्ध ‘छाया युद्ध’ की घोषणा की है । रूस संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप के विरुद्ध साइबर आक्रमणों और जासूसी कर रहा है । इसका उद्देश्य यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिलनेवाली सहायता को कमजोर करना है । ‘सीएसआईएस’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक ओर प्रत्यक्ष युद्ध चल रहा है, तो दूसरी ओर ‘छाया युद्ध’ चल रहा है।

१. इस रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप में हाल ही में सैन्य छावनी पर विस्फोट, सरकारी ईमेल की हैकिंग और समुद्र के नीचे केबल टूटने जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है ।

२. सीएसआईएस के अनुसार, रूस द्वारा आरंभ किया गया ‘छाया युद्ध’ उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के २९ देशों की सुरक्षा और वैश्विक सुरक्षा के लिए संकट निर्माण कर रहा है ।

३. रूस ऊर्जा और परिवहन प्रणालियों जैसे महत्त्वपूर्ण आधारभूत ढांचे को लक्ष्य बना रहा है । इससे उत्तरी अमेरिका से जुडी प्रणालियां संकट में पड सकती हैं ।