कुंभ मेले में लगी आग, ‘लव-कुश आश्रम’ जलकर खाक !

प्रयागराज, १५ फरवरी (वार्ता) – कुंभ मेले के समय सेक्टर १९ में मोरी मार्ग पर अयोध्या धाम स्थित ‘लव-कुश आश्रम’ में आग लग गई और आश्रम का पूरा शिविर जलकर खाक हो गया । आग १५ फरवरी को शाम ५.४५ बजे लगी । आश्रम के प्रतिनिधियों ने ‘सनातन प्रभात’ को बताया कि आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी थी । आग लगने के १५ मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ियां अवसर पर पहुंच गईं । आग पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पा लिया गया और कोई जीव हानि नहीं हुई ।

१. शाम को आश्रम की सामग्री कुंभ क्षेत्र से जाने के लिए ट्रकों में भरी जा रही थी । जब साहित्य समेटा जा रहा था, कुछ विद्युत कर्मचारी आश्रम की बिजली की तारें हटा रहे थे । उसी समय शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई ।

२. घास के तंबू के कारण आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि लपटें १५० फीट ऊपर रेलवे पुल तक पहुंच रही थीं ।

३. कुंभ क्षेत्र से होकर गुजरने वाले भारतीय रेलवे और उत्तर प्रदेश स्थानीय रेलवे के लिए २ अलग-अलग रेलवे पुल हैं, साथ ही सड़क यातायात के लिए शास्त्री ब्रिज भी है । इन तीनों पुलों के नीचे कुंभ मेला शिविर स्थापित किए गए हैं ।

४. लव-कुश आश्रम भरतपुर में रेलवे पुल के नीचे स्थित है । सौभाग्यवश, आग लगने के समय वहां से कोई रेलगाड़ी नहीं गुजरी । अन्यथा, ट्रेन और उसके यात्री आग की चपेट में आ सकते थे ।

वीडियो बनाने के लिए नागरिकों की भीड !

जब शिविर में आग लगी तो बड़ी संख्या में लोग उसका वीडियो बनाने और फोटो खींचने के लिए एकत्र हो गए । इसलिए पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने में समय लगा । पुलिस के हटाने पर भी, कई नागरिक तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के लिए आग स्थल पर भीड कर रहे थे । (सामाजिक चेतना विहीन समाज ! – संपादक)