Power Generation From Waves : देश में पहली बार मुंबई में समुद्री लहरों से निर्माण होगी बिजली !

इजराइल में किसी प्रतिष्ठान के साथ समझौते की संभावना


मुंबई – इस परियोजना का कार्यान्वयन भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड ( बी.पी.सी.एल.) द्वारा किया जाएगा, जो केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है । इसके लिए इजरायली प्रतिष्ठान का सहयोग लिया जाएगा । यह समुद्री लहरों से बिजली उत्पन्न करने की देश की पहली परियोजना होगी ।

१. ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया । इसमें देश की बढ़ती ईंधन एवं ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने पर बल दिया गया । इसका लक्ष्य पर्यावरण अनुकूल एवं स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन पर केंद्रित था । इसके अंतर्गत बी.पी.सी.एल. ने मुंबई महासागर जैसे तटीय क्षेत्रों में अक्षय ऊर्जा स्रोतों के द्वारा बिजली उत्पादन की योजना बनाई है ।

२. इस संबंध में बी.पी.सी.एल. और इजरायल की इको वेव पावर के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे । मुंबई तट पर १०० किलोवाट बिजली उत्पादन परियोजना शुरू की जाएगी । इजराइल में संबंधित प्रतिष्ठान ने इस परियोजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है । इस संबंध में समझौते पर इसी सप्ताह हस्ताक्षर होने की संभावना है ।