Mahakumbh 2025 : हिन्दू जनजागृति समिति ने कुंभ क्षेत्र में संतों-महंतों से भेंट की

समिति के कार्य को अनंत शुभकामनाएं

महंत राजू दासजी महाराज से बातचीत करते हुए सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी (बाएं)

प्रयागराज, ९ फरवरी (वार्ता) – हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डाॅ. चारुदत्त पिंगळेजी एवं समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने महाकुंभ क्षेत्र में विभिन्न संतों और महंतों से भेंट की और उनका सम्मान किया । इस अवसर पर संतों-महंतों ने समिति के कार्यों को अनेक आशीर्वाद प्रदान किए ।

संतों और महंतों का अभिप्राय !

१. महंत श्री राजू दास महाराजजी, सिद्धपीठ हनुमान गढी मंदिर, अयोध्या धाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ‘हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट’

“अतीत में इस विश्व में केवल ८ इस्लामी राष्ट्र थे, लेकिन आज ५७ इस्लामी राष्ट्र हैं ।” हमारे पूर्वजों ने धर्म के लिए बलिदान दिया, इसीलिए हमारी सनातन हिन्दू संस्कृति जीवित है । प्रत्येक स्थान के हिन्दुओं को हिन्दू राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए। “अभी नहीं तो कभी नहीं!”

२. महामंडलेश्वर गिरिधरजी महाराज, सूरत बंगला, हरिद्वार

महामंडलेश्वर गिरिधरजी महाराज को उपहार भेंट करते हुए सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी (दाएं)

‘अब समय आ गया है कि हिन्दुत्व के समक्ष आने वाले अवरोधों को स्पष्ट रूप से प्रसारित किया जाए !’

३. रावतपुरा सरकार महाराजजी, चंबल, मध्य प्रदेश

बाएं से, सर्वश्री सुनील घनवट और चेतन राजहंस रावतपुरा सरकार महाराजजी से आशीर्वाद लेते हुए

‘हम हिन्दू जनजागृति समिति कार्यालय पर अवश्य आयेंगे !’

४. श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ, अंबिकापुर-कोडण्यपुर (महाराष्ट्र) के पीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर मौली सरकारजो ने भी हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को अपना पूर्ण आशीर्वाद दिया।

श्रीमद्जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर मौली सरकारजी से बातचीत करते हुए सद्गुरु डाॅ.चारुदत्त पिंगळेजी (मध्य में) और सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी (खड़े)

५.  कराड और सातारा से आये, श्री शिव प्रतिष्ठान, हिन्दुस्तान के कार्यकर्ता सचिन पाटिल और अन्य हिन्दू समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक हुई ।

श्री. शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्तान कार्यकर्ता जो कराड, सातारा से आये थे, श्री. सचिन पाटिल और अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात का क्षण !