इगतपुरी (नासिक) की घटना!
नासिक – इगतपुरी के एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली १३ वर्षीय छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक तुकाराम साबले (आयु ५३) और वर्ग शिक्षक गोरखनाथ जोशी ने बलात्कार किया । माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें बंदी बनाया । उसके साथ बलात्कार करने के बाद दोनों उसे घर छोड़ गए ।
संपादकीय भूमिकायदि प्रधानाध्यापक और शिक्षक ही बलात्कार करने लगेंगे तो छात्रों का भविष्य कौन बनाएगा ? शिक्षा क्षेत्र को कलंकित करने वाले ऐसे वासनांध लोगों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए ! |