अयोध्या- श्री रामलला के दर्शन के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है । अब मंदिर दिन में लगभग १६ घंटे खुला रहेगा । श्रृंगार आरती के पश्चात सुबह ६ बजे मंदिर का प्रवेशद्वार भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा । श्रद्धालु रात १० बजे तक श्री रामलला के दर्शन कर सकते हैं । इस समय मंदिर केवल शाम की आरती के लिए १५ मिनट के लिए बंद रहेगा । पहले मंदिर सुबह ७ बजे से रात ९.३० बजे तक खुला रहता था । मंदिर के न्यासी डाॅ.अनिल मिश्र ने नया शेड्यूल जारी किया ।
१. राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है ।
२. सुबह ४ बजे श्री रामलला की मंगला आरती होगी । सुबह ६ बजे मंदिर का प्रवेश द्वार खोल दिया जाएगा । फिर श्रृंगार आरती होगी । इसके उपरांत श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे ।
३. दोपहर १२ बजे भोग आरती होगी । इसके पश्चात भक्त दोबारा श्री रामलला के दर्शन कर सकेंगे ।
४. शाम ७ बजे संध्या आरती होगी । इस समय मंदिर १५ मिनट के लिए बंद रहेगा ।
५. रात १० बजे शयन आरती होगी । इसके उपरांत मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाएंगे ।
६. न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा के अनुसार नई व्यवस्था में दर्शन के लिए प्रवेश बिरला धर्मशाला के सामने मुख्य द्वार से होगा ।