PM Modi In Mahakumbh : प्रधानमंत्री मोदी ने पवित्र त्रिवेणी संगम पर किया स्नान !

त्रिवेणी संगम पर स्नान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रयागराज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य त्रिवेणी संगम में स्नान किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम पर स्नान करने से पहले अनुष्ठानिक पूजा की । संगम में प्रवेश करने से पहले प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम भक्ति भाव से जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं तदोपरांत सूर्य को अर्घ्य  देकर तर्पण किया । उन्होंने वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए त्रिवेणी संगम पर अक्षत, नैवेद्य, पुष्प और फल अर्पण कर पवित्र नदियों की आरती भी की ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना करते हुए

प्रधानमंत्री ने विश्व भर से महाकुंभ में आये श्रद्धालुओं को ‘श्रेष्ठ भारत’ और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (‘संपूर्ण पृथ्वी एक कुटुंब है’) का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भी श्रद्धालुओं ने किया स्नान !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिवेणी संगम पहुंचे तो सामान्य श्रद्धालु भी संगम में स्नान कर रहे थे । लोगों को स्नान करने से नहीं रोका गया । संगम के तट पर लाखों लोगों की उपस्थिति में ‘हर-हर गंगे’ घोषणा की गयी ।