Shoot Cow Smugglers : गायों की चोरी करनेवालों को, दिखते ही गोली मारने का आदेश दूंगा ! – राज्यमंत्री मंकल वैद्य

कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के राज्यमंत्री मंकल वैद्य का वक्तव्य

बेंगलुरू (कर्नाटक) – गायों की चोरी की बढती घटनाओं को देखते हुए, अपराधी के दिखते ही गोली मारने का आदेश दिया जाएगा । कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में रहनेवालेे मत्स्यव्यवसाय, पशुसंवर्धन तथा दुग्धव्यवसाय राज्यमंत्री मंकल वैद्य ने ऐसा वक्तव्य किया है । उत्तर कन्नड में गायों की चोरियां होने की बढती घटनाओं पर वे बोल रहे थे ।

मंकल वैद्य ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में गायों की चोरी नहीं होनी चाहिए । मैंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा है । चाहे वे कोई भी हों । यदि पुन: ऐसी घटनाएं घटीं, तो मैैं अपराधियों को जगह पर ही गोली मारने के आदेश दूंगा । (घटना घटित होने के उपरांत, ऐसा करने की अपेक्षा पूर्व में ही ऐसा किया, तो पुन: ऐसी घटना ही नहीं होगी, यह बात मंत्रियाें के ध्यान में क्यों नहीं आती ? – संपादक )

संपादकीय भूमिका 

कांग्रेस सरकार की कालावधि में गायों की चोरियां भी होती हैं तथा हत्याएं भी होती हैं, तब भी सरकार में रहनेवाले मंत्री अपराधियों पर गोलियां बरसाने के लिए आदेश देने के विषय में अब तक विचार ही कर रहे हैंं । दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ की सरकार गोतस्करों पर गोलियां बरसा कर उन्हें अपंग बना रही है !