Salwan Momika Shot Dead In Sweden : लगातार कुरान जलाने वाले सालवन मोमिका की स्वीडन में हत्या कर दी गई !

सालवन मोमिका

स्टॉकहोम (स्वीडन) – २९ जनवरी को एक अज्ञात हमलावर ने सलमान मोमिका नामक एक ईसाई की गोली मारकर हत्या कर दी, जो पिछले कुछ वर्षों से स्वीडन में कुरान जला रहा था । पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है ।

विशेष बात यह है कि ३० जनवरी को न्यायालय को कुरान जलाकर मोमिका के विरुद्ध नस्लीय घृणा फैलाने के आरोपों पर निर्णय सुनाना था । उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई । इसके चलते न्यायालय ने निर्णय ३ फरवरी तक टाल दिया है ।