
प्रयागराज, २९ जनवरी (वार्ता.) – हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्यों के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने ‘पतंजलि योगपीठ’ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण से भेंट की । इस अवसर पर श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने आचार्य बालकृष्ण को समिति के कार्य से अवगत करवाया । समिति का कार्य जानने के पश्चात आचार्य बालकृष्ण ने कहा, ‘समिति के कार्य को हार्दिक शुभकामनाएं !’ कुंभनगरी में हिन्दू जनजागृति समिति के सेक्टर क्रमांक ६ के प्रदर्शनकक्ष में आने का निमंत्रण उन्हें दिया गया था ।