फरिदाबाद (हरियाणा) में सनातन संस्था की अेर से ‘बालक-अभिभावक परिचय समारोह’ का आयोजन

फरीदाबाद (हरियाणा) – सनातन संस्था की ओर से यहां के सेक्टर २९ में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में कुछ ही दिन पूर्व ‘बालक-अभिभावक परिचय समारोह’ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में बच्चों ने बडे उत्साह के साथ सनातन संस्था द्वारा आयोजित बालसंस्कार वर्ग में सिखाए जानेवाले श्लोक, प्रेरक कथाएं तथा आध्यात्मिक खेल प्रस्तुत किए । इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों के इस बालसंस्कार वर्ग में सम्मिलित होने से बच्चों में आए सकारात्मक परिवर्तनबताए । ‘इस वर्ग में हमारे बच्चों को बहुत अच्छे संस्कार मिल रहे हैं’, यह देखकर उनके अभिभावक बहुत आनंदित हुए । इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ‘ऑनलाइन’ पद्धति से उपस्थित थे । सनातन संस्था की ओर से ‘वर्तमान समय में बालसंस्कार वर्ग का महत्त्व’ साथ ही ‘बच्चों को संस्कारक्षम बनाने हेतुअभिभावकों की क्या भूमिका होनी चाहिए ?’, इस विषय में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में अनेक अभिभावक तथा बच्चे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए ।