दक्षिण भारत के श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य १५० वर्षों के उपरांत कुंभ मेले में भाग ले रहे हैं !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती से भेंट की !

योगी आदित्यनाथ, शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती को सम्मानित करते हुए !

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), २५ जनवरी (वार्ता) –  १५० वर्षों उपरांत दक्षिण भारत के श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य  कुंभ मेले में  सहभागी हुए हैं । शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती महाकुंभ क्षेत्र में पहुंच चुके हैं । इससे पहले श्री श्री विधुशेखर भारती के गुरु भी कुंभ मेले में आए थे । इस शुभ अवसर को अद्वितीय माना जाता है, क्योंकि दक्षिण भारत से शंकराचार्य ने इतने दीर्घ काल के उपरांत कुंभ मेले में भाग लिया ।

शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती के आगमन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ क्षेत्र स्थित उनके आश्रम आए और शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती से  उन्होंने भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य के आगमन के साथ ही महाकुंभ को पूर्णत्व प्राप्त हो गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे महाकुंभ की भव्यता और बढेगी ।

शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती ने भी मुख्यमंत्री का श्रीफल भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य को महाकुंभ की व्यवस्थाओं, इसमें संतों के योगदान तथा विश्व के विभिन्न देशों से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी दी । इस शुभ अवसर पर श्री श्री विधुशेखर भारती ने महाकुंभ मेले की व्यवस्था की सराहना की और योगी आदित्यनाथ को आशीर्वाद दिया । शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती मौनी अमावस्या तक महाकुंभ क्षेत्र में रहेंगे ।