Bhandara – Maharashtra Ordnance Factory Blast : भंडारा के आयुध निर्माण कारखाने में विस्फोट !

७  लोग घायल, जबकि ८ लोगों की मौत

भंडारा – जिले के आयुध निर्माण कारखाने में एक विस्फोट हुआ, जिससे पूरा क्षेत्र दहल गया है । इसमें ७ लोग घायल हुए हैं, जबकि ८ लोगों की मौत हो गई है । मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है । घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है । यह विस्फोट २४ जनवरी को सुबह १०.४५ बजे हुआ । विस्फोट के कारण कारखाने की इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई है ।

विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि १०  किलोमीटर तक के घरों में झटके अनुभव किए गए । इस कारखाने में गोला-बारूद का निर्माण कार्य होता था ।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर उपस्थित हैं और हर प्रकार की सहायता प्रदान कर रहे हैं । बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीम को भी बुलाया गया है । इस घटना में मारे गए लोगों को मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । उनके परिवारों के दुःख में हम सहभागी हैं । घायलों की स्थिती शीघ्रातिशीघ्र अच्छी हो, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ।”