Bangladesh Hindu Student Killed : बांग्लादेश में हिन्दू छात्र की गोली मारकर हत्या

छात्र अर्नव कुमार सरकार जिसकी हत्या हुई

ढाका (बांग्लादेश) –  बांग्लादेश के  खुलना नगर के तेंटुलतला मोर परिसर में २४ जनवरी की रात्रि साढे नौ बजे एम.बी.ए. (मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के छात्र अर्नव कुमार सरकार (२६ वर्ष) की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। बांग्लादेश में हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘सनातन प्रभात’ को यह जानकारी दी है।

प्रत्यक्षदर्शी प्राध्यापक शेख महमूदुल हसन ने बताया कि अर्नव रात्रि में तेंटुलतला चौक स्थित एक चाय की दुकान के सामने मोटरसाइकिल पर बैठकर चाय पी रहा था । तभी मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश आए और उसे गोली मारकर भाग गए ।

hi

संपादकीय भूमिका 

हिन्दू, बांग्लादेश में एक असुरक्षित अल्पसंख्यक ! बांग्लादेश में बहुसंख्यक होने पर कट्टरपंथी मुसलमान जो करते हैं, वही वे भारत में अल्पसंख्यक होने पर भी हिन्दुओं के विरुद्ध करते हैं, जो हिन्दुओं की भीरुता वाली (बुजदिल) मानसिकता को दर्शाता है !