Liton Das : हिन्दू होने के कारण बांग्लादेश के हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास को टीम में नहीं लिया गया !

पाकिस्तान के पूर्व मुसलमान क्रिकेटर ने की कठोर आलोचना

हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष २०२५ की ‘ट्रॉफी’ स्पर्धा के लिए घोषित १५ सदस्यीय संघ में अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज लिटन दास को स्थान नहीं दिया । इससे विवाद बढ रहा है ।पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि लिटन के साथ ‘धार्मिक भेदभाव’ हुआ है ।’ बासित ने पूछा कि इसका चयन किस आधार पर नहीं किया गया ? इसने हाल ही में शतक लगाया था । परंतु उसे इस बार मुसलमान नहीं होने के कारण टीम में स्थान नहीं दिया गया । यह लिटन के साथ घोर अन्याय है । लिटन दास के बिना बांग्लादेश की टीम अधूरी है ।’

बासित के इन आरोपों के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भीतर का धार्मिक भेदभाव एक बार पुनः उजागर हुआ है । लिटन दास ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की है और चयन कर्ताओं के निर्णय का आदर करते हुए कहा कि मैं भविष्य में और अच्छा खेल दिखाऊंगा ।

संपादकीय भूमिका 

इस घटना पर भारत के सभी खिलाड़ियों की चुप्पी !