Shri Ram Temple : श्रीराम मंदिर के निर्माण को १ वर्ष पूरा होने पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड !

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – भव्य श्रीराम मंदिर की स्थापना को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है । इस अवसर पर अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड रहे हैं । इसके साथ ही, ग्रेगोरियन नववर्ष को देखते हुए भी दर्शन के लिए बडी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं । अयोध्या और आसपास के शहरों में होटलों में पहले से ही पूरी बुकिंग हो चुकी है । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने दर्शन के लिए समय सीमा बढा दी है । भीड को संभालने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई हैं । अब सुबह ७ बजे से रात १० बजे तक मंदिर में दर्शन किए जा सकते हैं ।

१. अयोध्या के एक होटल मालिक ने बताया कि १५ जनवरी तक श्रद्धालुओं की भारी भीड रहने की संभावना है ।

२. एक स्थानीय पुजारी ने बताया कि हिंदू नववर्ष की तरह ग्रेगोरियन नववर्ष के अवसर पर भी बडी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं । इस बार भी बडी संख्या में लोग श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए आएंगे।

३. मुख्य रूप से ३० दिसंबर से १५ जनवरी तक मंदिर न्यास ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं ।

४. अयोध्या पुलिस ने मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बढा दी है ।

श्रीराम मंदिर के कारण उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक भीड ! 

वर्ष २०२२ में अनुमानित ३२ करोड़ लोग उत्तर प्रदेश आए थे । लेकिन वर्ष २०२४ में मात्र ६ महीनों में ही ३३ करोड से अधिक लोग यहां आ चुके हैं। केवल जनवरी २०२४ में ७ करोड लोगों ने उत्तर प्रदेश की यात्रा की । राज्य सरकार का कहना है कि अयोध्या और वाराणसी में पर्यटकों की बढती संख्या से राज्य का पर्यटन तेज़ी से बढ रहा है ।