अभिनेत्री उपासना सिंह ने साझा किया घिनौना अनुभव
मुंबई – ‘द कपिल शर्मा शो’ से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री उपासना सिंह ने हाल ही में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करते समय उन्हें एक बार बड़े निर्देशक ने हॉटल में बुलाया था । सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के समय उपासना सिंह ने यह अप्रिय अनुभव साझा किया । उन्होंने कहा कि अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म में काम देने के बहाने दक्षिण भारत के एक बड़े निर्देशक ने उन्हें देर रात अपने कार्यालय में बुलाया था ।
उपासना सिंह ने बताया, “फिल्म में अभिनय के बाद मैं अपनी मां और बहन के साथ उस निर्देशक के कार्यालय जाती थी । ऐसी ही एक बार रात के ११:३० बजे निर्देशक ने मुझे फोन किया और पूछा, ‘तुम हमेशा अपनी मां और बहन को क्यों लाती हो ? अब मिलने के लिए रात को हॉटल पर आओ ।’ मैंने निर्देशक से कहा, ‘मैं कल आकर कहानी सुन लूंगी ।’ तब निर्देशक ने कहा, ‘अरे, मिलने का मतलब समझी नहीं क्या ?’ इसके बाद मैंने पूरी रात इस बात पर विचार किया और अगले दिन उस निर्देशक के कार्यालय गई । वहां मैंने उन्हें फटकार लगाई और वापस आ गई ।”
उपासना ने आगे बताया कि इस घटना के बाद वे ७ दिनों तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं । वे बस रोती रहीं, क्योंकि उन्होंने सभी को बताया था कि वे अनिल कपूर के साथ फिल्म में दिखाई देंगी । इस घटना के बाद वे और भी दृढ हो गईं और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को न छोड़ने का निर्णय किया ।
संपादकीय भूमिकाभारतीय फिल्म उद्योग वासनात्मक कुकृत्यों का अड्डा बन चुका है । ऐसे कई अनुभव सामने आए हैं । क्या सरकार इसमें हस्तक्षेप कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी ? |