टीपू सुलतान की जयंती के निमित्त शोभायात्रा निकालने पर प्रतिबंध नहीं !

महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय को जानकारी

मुंबई – एम्.आइ.एम्. (मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) पक्ष को टीपू सुलतान की जयंती के निमित्त बारामती में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई । इस प्रकरण में पक्ष ने मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की । इस याचिका पर सुनवाई करते समय न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा, ‘क्या देश में टीपू सुलतान की जयंती निमित्त शोभायात्रा निकालने पर प्रतिबंध है ?  कानून-सुरक्षा रखना पुलिसकर्मियों का काम है । आप मार्ग बदल सकते हैं.’ इस पर महाराष्ट्र सरकार ने ‘टीपू सुलतान की जयंती निमित्त शोभायात्रा निकालने पर प्रतिबंध नहीं’, ऐसा कहा ।

राज्य सरकार की ओर से युक्तिवाद करते समय अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता क्रांति हिरवाळे ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों का कहना है कि शोभायात्रा का आयोजन करने से अडचनें उत्पन्न हो सकती हैं; क्योंकि अन्य समाज ने विरोध किया है ।’’ (यदि ऐसा है, तो सरकार पुलिस तथा समाज का क्यों नहीं सुनती । कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार अनुमति न देने से होनेवाले‍विरोध से भयभीत हो रही हो ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका 

  • देश में टीपू सुलतान की जयंती कौन तथा किसलिए मना रहे हैैं , ऐसे लोगों की मानसिकता हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन करनेवाले टीपू सुलतान समान ही होगी, इसमें संदेह नहीं !
  • महाराष्ट्र सरकार को इस प्रकार की शोभायात्रा के लिए अनुमति नहीं देनी चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही प्रतीत होता है !