|
नई दिल्ली – शेख हसीना के भागने के बाद अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचारों की श्रृंखला चल रही है। वहीं बांग्लादेश सरकार, भारत के शत्रु पाकिस्तान से नजदीकियां बढा कर शस्त्र खरीद रही है। पाकिस्तान की सहायता से भारत में जिहादी आतंकवाद का प्रसार करने की उसकी योजना है । इस संबंध में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी और पाकिस्तानी विषयों के विशेषज्ञ साजिद तरार ने भारत को सतर्क रहने का परामर्श दिया है। उन्होंने कहा बांग्लादेश, भारत और बांग्लादेश की सीमा के समीप ‘जिहाद पुकारेगा ‘ जैसे नारे लगाए जा रहे हैं। यह भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य परामर्शदाता मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान से न केवल २५ सहस्र टन चीनी की मांग की है, बल्कि बडी मात्रा में शस्त्रों की भी मांग की है।
“🚨Alert: Bangladesh’s Growing Threat to India! 🚨
Pakistani-origin American businessman, Sajid Tarar, has reveals that Bangladesh is preparing for J!h@d against India! 💥
What’s more alarming is that Bangladesh has procured a massive amount of explosives and ammunition from… pic.twitter.com/mITlRBf0UO
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 10, 2024
साजिद तरार द्वारा दी गई जानकारी
१. चूंकि भारत की सीमा (पाकिस्तान और बांग्लादेश) के दोनों ओर जिहाद की घोषणा की जा रही है, इसलिए भारत को स्वयं तैयार रहना होगा और आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी होगी।
२. बांग्लादेश ने पाकिस्तान से ४० टन आरडीएक्स, २८००० उच्च तीव्रता वाले रॉकेट, २००० टैंक गोले और ४०००० तोप के गोलों की आपूर्ति करने को कहा है।
३. मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानियों के लिए बांग्लादेश वीजा (एक आधिकारिक प्रपत्र जो किसी देश में प्रवेश, निकास या यात्रा की अनुमति देता है) नियमों में ढील दी है। पहले किसी भी पाकिस्तानी को वीजा पाने के लिए ‘अनापत्ति’ प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना पडता था। अब यह नियम समाप्त कर दिया गया है। इससे इस्लामी आतंकवादी सहजता से बांग्लादेश में प्रवेश कर सकेंगे और उसके उपरांत सीमा पार कर भारत में भी प्रवेश कर सकेंगे।
४. भारत में कुछ लोग पुराने अनुभवों को स्मरण करके बहुत चिंतित हैं। इन लोगों का मानना है कि बांग्लादेश नेशनल पार्टी १९९१ से १९९६ और २००१ से २००५ तक सत्ता में थी। उसके कार्यकाल के समय मसूद अजहर और सज्जाद अफगानी जैसे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने बांग्लादेश सीमा से भारत में प्रवेश किया और मुंबई पर आक्रमण किया। आतंकवादी डेविड हेडली और तहव्वुर राणा, जो अमेरिकी थे, के भी बांग्लादेश से घनिष्ठ संबंध थे। डेविड हेडली और तहव्वुर राणा ने मुंबई आक्रमण के लिए जानकारी जुटाई थी।
५. बांग्लादेश द्वारा पुकारे गए जिहाद के अंतर्गत भारत में कुछ लोग बांग्लादेश की ओर से कश्मीर की स्वतंत्रता का समर्थन करना प्रारंभ कर देंगे। इन सब नियोजनों के पीछे पाकिस्तान की आइ. एस. आइ. का हाथ है। (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस एक गुप्तचर संस्था है।)
संपादकीय भूमिका
|