MasoodAzhar Jihadi Campaign Against India : आतंकवादी मसूद अजहर द्वारा भारत में जिहादी मुहिम आरंभ करने की धमकी !

आतंकवादी मसूद अजहर

इस्लामाबाद – भारत में आतंकवादी आक्रमणों के प्रकरण में सुरक्षातंत्रों के लिए आवश्यक जैश-ए-मोहंम्मद नामक आतंकवादी संगठन का प्रमुख मसूद अजहर २० वर्ष पश्चात प्रथम बार ही सामने आया है । मसूद अजहर ने पाकिस्तान में दिए अपने ताजे भाषण में जैश-ए-मोहंम्मद के सदस्यों को संबोधित करते हुए भारत एवं इस्राइल के विरुद्ध नए सिरेसे जिहादी मुहिम आरंभ करने के विषय में चेतावनी दी है ।

१. इस विषय के एक समाचार के अनुसार अजहर ने आतंकवादी संगठनों के नेताओं को विश्व में इस्लाम की सत्ता लाने हेतु जिहाद में सम्मिलित होने का आवाहन किया है।

२. ‍वह अपने भाषण में ‘भारत, तेरी मौत आ रही है’, बार-बार ऐसा चिल्ला रहा था ।

३. वर्ष २०२२ में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ’मसूद अजहर अफगानिस्तान भाग गया’ ऐसी घोषणा की थी ।

४. अजहर २००१ में भारतीय संसद पर हुए आतकंवादी आक्रमण का मुख्य सूत्रधार है । इस प्रकरण में उसे पाकिस्तान के कारागृह में डाला गया; परंतु उस पर कभी कार्यवाही नहीं हुई । वर्ष २०१६ में पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसकी बंदी का वर्णन ‘संरक्षित कोठरी’ ऐसे किया था ।

संपादकीय भूमिका 

अजहर समान पाकिस्तानी आतंकवादियों को नियत्रण में लेकर उन्हें दंड होने हेतु भारत सरकार कौनसे कदम उठाएंगी ?