उत्तर प्रदेश सरकार का निर्णय
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य के प्रयागराज में महाकुंभपर्व हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्र जिले की घोषणा की गई है । जिस क्षेत्र में महाकुंभ आयोजित किया जाएगा, उस संपूर्ण क्षेत्र को जिले की गुणवत्ता दी गई है । इस जिले का नाम भी ‘महा कुंभ मेला’ रखा गया है । महाकुंभ का आयोजन एवं उस संदर्भ की सभी बातों की आपूर्ति सुचारू रूप से हों, इसलिए यह निर्णय लिया गया है । प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदाद ने इस संदर्भ में परिपत्रक प्रसारित किया है । इस जिले का पूर्ण प्रबंध स्वतंत्र होगा । १३ जनवरी २०२५ से महाकुंभपर्व का प्रारंभ होगा, जो २६ फरवरी २०२५ तक चलेगा । महाकुंभ प्रबंध समिति के प्रमुख कार्यकारी न्यायदंडाधिकारी, जिलाधिकारी एवं अतिरिक्त जिलाधिकारी पद पर कार्यरत होंगे ।
प्रधानमंत्री मोदीजी ब्योरा लेंगे
महाकुंभ के प्रबंध का ब्योरा लेने हेतु स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी १३ दिसंबर को उत्तर प्रदेश का निरीक्षण करेंगे । इस समय महाकुंभ का प्रबंध एवं सुरक्षा प्रावधान के संदर्भ में बैठकों का आयोजन किया गया है ।
१० करोड भक्त आने की संभावना
पिछले महाकुंभपर्व में कुछ करोड भक्त आए थे । प्रशासन द्वारा इस समय यह संख्या १० करोड तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है । इस समयावधि में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे है । गंगानदी में स्नान के समय कोई दुर्घटना न हो, इसलिए पुलिस के साथ अंडरवाटर ड्रोन की व्यवस्था भी की गई है । ये ड्रोन पानी के नीचे ३०० मीटर तक ट्रेस कर सकते हैं ।
६ सहस्र हेक्टर क्षेत्र
महाकुंभमेला जिला अनुमान से ६ सहस्र हेक्टर क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है । उसमें से ४ सहस्र हेक्टर में प्रत्यक्ष कुंभपर्व का आयोजन किया जाएगा, जबकि १ सहस्र ९०० हेक्टर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ऐसा प्रशासन ने कहा है ।
महाकुंभपर्व के महत्त्वपूर्ण स्नान के दिन१. १३ जनवरी २०२५ : पौष पूर्णिमा संपर्क क्रमांकमहाकुंभपर्व की अतिरिक्त जानकारी हेतु प्रयागराज जिले के प्रबंध ने संपर्क व्यवस्था प्रारंभ की है । उसके अनुसार ०५३२२५०४०११ एवं १५३२२५००७७५ ये २ क्रमांक प्रयागराज जिला प्रशासन के जालस्थल पर दिए गए है । |