भारत माता को विश्वगुरु बनने की दिशा में मोडना, सभी का कर्तव्य है !

श्री. किशन प्रजापत

वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में आए हर व्यक्ति की ‘हिन्दू राष्ट्र’ और हिन्दू समाज के उत्थान के प्रति एक प्रकार की वेदना झलकी । अब समय आ गया है कि हम सभी अपनी सारी ऊर्जा एक ठोस प्रयास में लगा दें । आनेवाला समय निश्चित ही हमारा है । हमारा भारत पूरे विश्व में चमकेगा । हिन्दू विरोधी ताकतें तरह-तरह के षड्यंत्र रचकर हिन्दू समाज को तोडने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं । हम पिछले १० वर्ष से यही देख रहे हैं । पहले हिन्दू ‘हिन्दू’ कहलाने से डरते थे । हिन्दू विरोधियों से डरते थे; परंतु पिछले १० वर्षों में समय आ गया है कि हिन्दू स्पष्ट रूप से बोलने लगे हैं । वह मीडिया, संगठन जैसे विभिन्न मंचों पर समाज के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं । सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी की कृपा और सभी हिन्दुओं की तपस्या से यह अनुकूल वातावरण बना है ।’ आज का समय हिन्दू समाज के लिए बहुत अनुकूल है । हम सभी का कर्तव्य है कि भारत माता को संपूर्ण विश्व का गुरु बनने की दिशा में मोडें । ‘इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना आवश्यक है ।’

– श्री. किशन प्रजापत, क्षेत्रीय संयोजक, बजरंग दल,पाली, राजस्थान.