Ayurveda Doctor Recruitment : ब्रिटेन में आयुर्वेद के १० हजार डॉक्‍टर भर्ती किए जाएंगे !

लंदन – ब्रिटेन में आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है । अब ब्रिटेन की राष्‍ट्रीय स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद का औपचारिक समावेश करने की तैयारी आरंभ हो गई है । ब्रिटेन की एक सर्वदलीय संसदीय समिति ने आयुर्वेद की सिफारिश प्रभावी और उत्तम औषधीय प्रणाली के रूप में की है । भारत के आयुर्वेदिक डॉक्‍टरों के लिए यह अच्छा समाचार हो सकता है । आगामी ५ वर्षों में ब्रिटेन में १० हजार आयुर्वेदिक डॉक्‍टरों की भर्ती की जाएगी । उस समय ब्रिटेन में आयुर्वेद से संबंधित सौंदर्य, स्वास्थ्य और शैक्षणिक संस्‍थाओं की संख्‍या ५ वर्ष में ५०० तक पहुंचने का अनुमान है ।

भारतीय आयुर्वेदिक पदवी को मान्‍यता

ब्रिटेन के ‘आयुर्वेद सेंटर फॉर एक्‍सीलेन्‍स’ (‘एसीई’) के प्रमुख अमरजीत सिंह ब्रह्मा ने बताया कि ब्रिटेन की राष्‍ट्रीय स्वास्थ्य योजना में आयुर्वेद का समावेश करने की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी । इसके पश्चात भारत के सरकारी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थाओं की ओर से आयुर्वेद के पदवी प्राप्त डॉक्‍टर ब्रिटेन में नोकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे ।

ब्रिटेन के आयुर्वेदीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्‍या में वृद्धि

ब्रिटेन में आयुर्वेद की शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ी है । इस वर्ष ‘ब्रिटिश कॉलेज फॉर आयुर्वेद’ में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्‍या ७० प्रतिशत बढ़ी है ।