- पुलिस ने सुरक्षा कारणों से मना किया
ब्रैम्पटन (कनाडा) – के त्रिवेणी मंदिर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए १७ नवंबर को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम रद्द कर दिया है । मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पील क्षेत्रीय पुलिस से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया है । इस जानकारी में घटना के दिन हिंसक विरोध प्रदर्शन की धमकी दी गई थी । दूसरी ओर, पील क्षेत्रीय पुलिस ने इस प्रकार की धमकी देने के मंदिर के दावों का खंडन किया है ।
Security concerns prompt cancellation of Life Certificate Event by the Indian Consulate at Triveni Mandir, Brampton, Canada! 🚨
Canadian police dismiss concerns, sparking controversy. 🤔
It is crystal clear that Khalistanis are attacking Hindu temples, and so is the decision to… https://t.co/0Rz6jH7Eh9 pic.twitter.com/9gTfhhCJMV
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 13, 2024
इस संबंध में पील क्षेत्रीय पुलिस ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि पील क्षेत्र में पूजा स्थलों को कोई सीधी धमकी नहीं मिली है । हम विरोध प्रदर्शनों और पूजा स्थलों पर कथित धमकियों के बारे में समुदाय की चिंताओं से अवगत हैं । हालांकि, हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और हिन्दू नेताओं से संपर्क कर स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं ।’
इस संबंध में त्रिवेणी मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है । हाल ही में ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर में हुए विवाद के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था ।
संपादकीय भूमिकायह स्पष्ट है कि खालिस्तानी हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण कर रहे हैं । इसलिए यदि मंदिर द्वारा कार्यक्रम को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है, तो अधिक संभावना है कि इसमें सच्चाई है; लेकिन कनाडा की पुलिस अपनी निष्क्रियता छुपाने के लिए मंदिर पर होने वाले कार्यक्रम को ही रद्द करने का प्रयास कर रही है, इससे पता चलता है ! |