Air India Stops Halal Meals : एयर इंडिया की फ्लाइट में अब हिन्दू तथा सिख यात्रियों को नहीं दिया जाएगा हलाल प्रमाणित भोजन !

नई दिल्ली – टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने अपनी उड़ानों में हिन्दू तथा सिख यात्रियों को ‘हलाल’ प्रमाणित भोजन नहीं देने का निर्णय लिया है ।

इससे पूर्व १७ जून को तमिलनाडु के विरुधुनगर से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने धर्म के आधार पर भोजन का वर्गीकरण करने के लिए एयर इंडिया की आलोचना की थी । उन्होंने एयर इंडिया के संकेतस्थल का छाया चित्र पोस्ट किया और प्रश्न उठाया, हिन्दू अथवा मुसलमान भोजन, यह क्या है ?’ इसके साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की और प्रश्न पूछा, ‘क्या एयर इंडिया को संघ वालों ने नियंत्रण में ले लिया है ?’ (इससे फिर पता चलता है कि कांग्रेसियों को हिन्दू द्वेष तथा मुस्लिम प्रेम व्यक्त किए बिना चैन नहीं पड़ता ! – संपादक)

 

हलाल प्रमाणित क्या है ?

इस्लाम के अनुसार ‘हलाल’ का अर्थ है जो वैध है । पहले ‘हलाल’ केवल मांस तक ही सीमित था; लेकिन अब क्योंकि धर्मांध अपनी स्वतंत्र अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, इसलिए विभिन्न बातों जैसे घरेलू सामान, दवाएं, सौंदर्य प्रसाधन आदि को ‘हलाल’ प्रमाणपत्र संक्षेप में ‘यह इस्लाम के अनुसार प्रमाणित है’ का प्रमाणपत्र लेना होगा । उसके लिए कुछ इस्लामिक संगठन काम कर रहे हैं । उनके द्वारा स्वीकृत प्रमाणपत्र को ‘हलाल प्रमाणपत्र’ कहा जाता है ।

संपादकीय भूमिका

एयर इंडिया ही क्यों ? इस प्रकार का निर्णय सभी विमानन प्रतिष्ठानों, साथ ही रेलवे, बस आदि जैसी सरकारी परिवहन संस्थाओं में भी किया जाना चाहिए ।