Maharashtra Assembly Election 2024 : महायुति के आने पर ‘वाढवण‘ हवाई अड्डे के विस्तार पर लेंगे निर्णय ! – प्रधानमंत्री

आरोप है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘‘मेरी लाडली बहन’ योजना’ बंद कर दी जाएगी ! 

धुले – राज्य के विभिन्न भागों में इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना, इस्पात परियोजना, हरित परियोजना जैसी परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं। महाराष्ट्र के ‘‘वाढवण‘‘ में एक बंदरगाह बनाया जा रहा है। जब मैं बंदरगाह के उद्घाटन के समय वहां था, तब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ” यदि आप यह सब कर रहे हैं, तो वहां एक हवाई अड्डा दें।” । ‘मुख्यमंत्री जी कि ‘‘मेरी लाडली बहन’ योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस योजना को रोकने के लिए कांग्रेस के लोग न्यायालय में भी गए। प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि यदि उन्हें सत्ता मिली तो वह इस योजना को बंद कर देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा…,

१. किसानों को वर्तमान में ‘नमो शेतकारी’ से छह सहस्त्र रुपये और ‘प्रधानमंत्री किसान योजना’ से बारह सहस्त्र रुपये मिल रहे हैं। महायुती की सरकार आई तो यह राशि बारह सहस्त्र से बढाकर १५ सहस्त्र रुपये कर दी जाएगी।

२. मातृभाषा हमारी मां है। हमने मराठी को शास्त्रीय भाषा का स्तर दिया। हमारी सरकार ने कई वर्षों का यह स्वप्न पूर्ण किया है। राज्य और केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी; किन्तु उन्होंने उसे शास्त्रीय भाषा का स्तर देने की आवश्यकता नहीं समझी ।

३. विकसित महाराष्ट्र और विकसित भारत का आधार महागठबंधन का वादा होगा.

४. गत १० वर्षों में महिलाओं के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। वर्तमान में महिलाओं को केंद्र में रखकर सरकार योजनाएं बनाती है। महायुति सरकार ने नाम के साथ मां का नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है। सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है। नारी शक्ति बढ रही है, बेटियों को व्यवसाय प्राप्त रहा है। हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कदम उठा रही है, विपक्ष को यह सहन नहीं हो रहा है।