|
इंदौर (मध्यप्रदेश) – यहां के छत्रीपुरा परिसर में १ नवंबर को ९ वर्ष की लडकी पटाखे जला रही थी । पटाखे जलाने के कारण को लेकर धर्मांध मुसलमानों ने विवाद आरंभ किया । इस विवाद का रूपांतर पथराव तथा आगजनी में हुआ । दंगाइयों ने १२ वाहनों पर पथराव कर उनके कांच फोडे, जबकि ५ वाहन जला दिए ।
१. लडकी के परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि धर्मांध मुसलमानों ने पटाखे फोडने की छोटी बात को लेकर विवाद उपस्थित किया । उन्होंने हठपूर्वक घर में घुसने का प्रयास किया तथा घर की गर्भवती महिला से गैरव्यवहार किया ।
२. विवाद आरंभ होने के कुछ समय पश्चात पुलिस आई । पुलिस दंगों को नियंत्रित करने में असफल सिद्ध होने के कारण उन्होंने आसपास के पुलिस थाने से अधिक सहायता मंगाई । तबतक धर्मांध मुसलमान पुलिसकर्मियों के सामने ही तोडने तथा जलाने का काम कर रहे थे ।
३. पुलिस आयुक्त हृषिकेश मीणा ने कहा कि दंगाइयों पर कडी कार्यवाही की जाएगी ।
४. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे । उन्होंने सभी नागरिकों को शांति बनाए रखने का आवाहन किया तथा छोटे बच्चों को पटाखे फोडने का भी आवाहन किया ।
संपादकीय भूमिका
|