अमेरिका की ‘हिन्दू फॉर ह्यूमन राइट्स’ संगठन ने लंदन के नगराध्यक्ष को लिखा पत्र !
लंदन (ब्रिटेन) – अमेरिकी संगठन ‘हिन्दू फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने इंग्लैंड की राजधानी लंदन में दिवाली का उत्सव मनाने पर विवाद निर्माण करने का प्रयत्न किया है। इस संस्थान के निदेशक राजीव सिन्हा ने लंदन के मेयर सादिक खान को पत्र लिखकर विश्व हिन्दू परिषद, बी.ए.पी.एस. (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) चिन्मय मिशन से हिन्दू संगठनों को सभी संबंध तोडने को कहा गया है।
🚨 Hindus for Human Rights, a US-based organization, has urged the Mayor of London to sever ties with groups like VHP and Chinmaya Mission, citing their involvement in the Hindutva movement in Britain.
👉 Obviously, this American organization is trying to divide Hindus by… pic.twitter.com/FSPtvhxIwV
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 1, 2024
बताया जाता है कि हिन्दू फॉर ह्यूमन राइट्स, इन हिन्दू संगठनों द्वारा २७ अक्टूबर को लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर में दिवाली कार्यक्रम आयोजित करने से अप्रसन्न थे।
A “Hindu” group calling on the Mayor of London to “cut off all ties” with among the most prominent Hindu institutions in the UK, @BAPS and @ChinmayaMission, because they helped organize a #Diwali program.
That’s right…attacking Hindu Mandirs over #Diwali on #Diwali.
A new low. pic.twitter.com/k2P7gjtY4v— Suhag A. Shukla (@SuhagAShukla) October 29, 2024
इस संगठन द्वारा सादिक खान को लिखा गया एक पत्र, एक हिन्दू महिला सुहाग शुक्ला ने ‘एक्स’ पर साझा किया है। इस पत्र में संगठन ने दावा किया कि वी.एच.पी,, चिन्मय मिशन आदि हिंदू संगठन भारत और ब्रिटेन में हिन्दुत्व आंदोलन के लिए एक संगठन के रूप में कार्यरत हैं।
संपादकीय भूमिकाइससे ज्ञात होता है कि यह अमेरिकी संगठन हिन्दुओं के नाम पर संगठन स्थापित करके हिन्दुओं को विभाजित करने का प्रयास कर रहा है! क्या इस संगठन के पीछे भारत विरोधी अमेरिकी सरकार है? इसका पता लगाया जाना चाहिए! |