रा.स्व. संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लगाया आरोप
नई देहली – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने वक्तव्य करते हुए कहा, ‘वक्फ बोर्ड के विषय में अब मुसलमान समुदाय को ही ऐसा लग रहा है कि वक्फ बोर्ड का काम माफिया की भांति चल रहा है तथा यह बोर्ड नहीं, अपितु भ्रष्टाचार का अड्डा है ।’
इंद्रेश कुमार ने आगे कहा,
‘१. हमारे देश में किसी भी भूमि के संदर्भ के निर्णय न्यायालय ही लेता है । अब वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सूत्र उपस्थित हुआ है, तो उसका निर्णय वक्फ बोर्ड ही करेगा, ऐसा कैसे चल सकता है ? यदि वक्फ बोर्ड इस विधेयक के विरुद्ध निर्णय देता है, तो वह अंतिम निर्णय है, ऐसा माना लिया जाएगा । साथ ही देखा गया है कि अनेक संपत्ति अनुचित पद्धति से नियंत्रण में ली जा रही हैं ।
२. यदि मुसलमान धर्म के लोगों को छोडकर अन्य धर्म के लोगों ने भी वक्फ बोर्ड को भूमि सौंपी है, तो वक्फ बोर्ड में अन्य धर्मियों को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं दिया जाता ? वक्फ बोर्ड का दायित्व निश्चित करना, वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शकता लाना तथा गैरमुसलमान व्यक्तियों की नियुक्ति कर सामाजिक सौहार्दता बढाना ये ३ उद्देश्य इस सुधार विधेयक के पीछे हैं ।’
संपादकीय भूमिकाऐसा वक्फ बोर्ड विसर्जित कर उसके द्वारा भूमि हडपनेवालों पर सरकार को कार्रवाई करना आवश्यक ! |