पदपथ मार्गपर किया था अतिक्रमणमुस्लिम व्यक्ति हिंदु के नाम से चला रहा था भोजनालयशाकाहारी के नाम पर दिया गया मांसाहारी भोजन |
कानपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के ‘मामा-भांजे’ भोजनालय पर कानपुर महानगरपालिका ने सचल यंत्र चला दिया। भोजनालय पदपथ पर अतिक्रमण करके बनाया गया था और उसका चालक मुबीन अहमद खुद को हिंदू बताकर भोजनालय चला रहा था। इसके साथ ही यहां शाकाहारी भोजन के नाम पर मांसाहारी भोजन दिया जाता था।
'Mama-Bhanje' a restaurant in Kanpur was destroyed by a bulldozer of the Municipal Corporation !
They had encroached on the footpath
The restaurant was run by a Muslim in the name of Hindu
Non vegetarian food was served instead of Vegetarian food
It is impossible to imagine… pic.twitter.com/HnLqZNi2nl
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 19, 2024
अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिलने के बाद महानगरपालिका ने यह कठोर कार्यवाही की। (अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने वाले कानपुर महानगरपालिका को यह बात कैसे नहीं पता? अगर किसी ने शिकायत नहीं की होती तो महानगरपालिका को इसकी जानकारी कभी नहीं होती ! ऐसे लोगों का पेट जनता के कर से क्यों भरा जाए ? शहर में और कितने अतिक्रमण हैं ? इसकी जानकारी अभी तो महानगर पालिका लेने वाली है या नही ? क्या इसके अलावा इंतजार करेंगे की लोग कब शिकायत करेंगे ? – संपादक ) सरकार ने पहले ही राज्य के सभी भोजनालय और विश्रामगृह पर मालिक का नाम लिखने का आदेश दे दिया है ।
संपादकीय भूमिकादेश में ऐसे कितने भोजनालय होंगे इसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती ! |