Delhi Banned Firecrackers : देहली में दीपावली से पहले पटाखे और उनके ऑनलाइन विक्रय पर प्रतिबंध !

नई देहली – दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए देहली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने (‘डीपीसीसी’ने) १ जनवरी २०२५ तक पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है । शासन के आदेशानुसार पटाखों का निर्माण, भंडारण, विक्रय और प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसी प्रकार पटाखों के ऑनलाईन विक्रय पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है ।

१. इस प्रतिबंध आदेश का कठोरता से पालन कराने का दायित्व देहली पुलिस को दिया गया है । पुलिस इस संबंध में अपना कार्यवाही प्रतिवेदन प्रतिदिन ‘डीपीसीसी’ को सौंपेगी ।

. देहली भाजपा ने पटाखों के प्रतिबंध पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने इस संबंध में बिना कोई वैज्ञानिक तथ्य प्रस्तुत किए ही पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है ।

३. दीपावली की रात में पटाखे फोड़ने से प्रदूषण होता है, इस बात को सिद्ध करने के लिए कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण आम आदमी पार्टी सरकार ने अभी तक प्रस्तुत नहीं किया है, यह भी भाजपा ने आरोप लगाया है ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं के त्योहारों के समय ही प्रदूषण का स्मरण होनेवाली हिन्दूद्रोही ‘आप’ सरकार !