Organizing Kumbh : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘कुंभ शिखर सम्मेलन’ का आयोजन !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज में ‘महाकुंभ-२०२५’ से पहले राज्य के सभी १८ मंडलों में ‘कुंभ शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कर रही है । इसकी शुरुआत ८ अक्टूबर २०२४ को लक्ष्मणपुरी से हुई और इसका समापन १४ दिसंबर २०२४ को प्रयागराज में होगा । इन सम्मेलनों में उत्तर प्रदेश के कलाकारों के साथ विद्यालयों के बच्चे भी भाग लेंगे । सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी ।

सौजन्य : Patrika.com

१. ‘कुंभ शिखर सम्मेलन’ में कुंभ अभिनंदन पथनाट्य, बाल-युवा कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ और भक्ति कुंभ का आयोजन किया जाएगा । ये कार्यक्रम ८ और ९ अक्टूबर को लक्ष्मणपुरी में आयोजित किए गए थे ।

२. इस कुम्भ मेले में चित्रकला एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं , शास्त्रीय एवं अर्धशास्त्रीय गायन, संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनियां, नाटक प्रतियोगिताएं, क्विज, लोक कला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी । इसमें कुंभ से संबंधित विशेष प्रदर्शनियों, पर्यटन एवं नाट्यक्रम का भी आयोजन होगा ।