AIMPL President : (और इनकी सुनिए…) देश की शांति तथा सुव्यवस्था बिगड सकती है !’ – खालिद सैफुल्लाह रहमानी

  • यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर का कथित अपमान का प्रकरण

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी का समाजघातक बयान ।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी और यति नरसिंहानंद

नई देहली – यति नरसिंहानंद के वक्तव्य पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा, ‘इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का नरसिंहानंद द्वारा किया गया अपमान असह्य है । इसके जवाब में युवा हिंसक हो सकते हैं, जिससे देश की शांति तथा सुव्यवस्था बिगड़ सकती है ।

इस्लाम की संकल्पना स्पष्ट है कि सभी धर्मों में पवित्र व्यक्तिमत्व हैं । हम उनपर पर विश्वास रखते हैं अथवा नहीं, लेकिन उनका सम्मान करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है । इस्लाम एक ईश्वर में विश्वास रखता है । मुसलमान मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखते हैं; लेकिन कुरान अन्य समुदायों द्वारा पूजे जाने वाले देवताओं के बारे में अनुचित बोलने से मना करता है ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं के धार्मिक जुलूसों पर मस्जिदों से आक्रमण होने पर, मंदिरों की मुसलमानों द्वारा तोड़फोड़ की जाने पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण होने पर, भारत में हिन्दुओं ने कभी शांति तथा सुव्यवस्था बिगडे, ऐसी कृति नहीं की; लेकिन धर्मांध कथित बयानों पर ऐसी धमकी देते हैं, यह ध्यान में रखना चाहिए ।