नई दिल्ली – ४ अक्टूबर की दोपहर को छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा के जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बल ३६ माओवादियों को मारने में सफल रहे । मरने वालों की संख्या बढ भी सकती है ।
Major Anti-Naxal Operation in #Chhattisgarh
More than 30 Maoists killed in an Encounter with security forces! – The death toll likely to rise further.
📍Dantewada, Chhattisgarh
The joint operation was conducted by the District Reserve Guard and Special Task Force after… pic.twitter.com/VqKptAm8lo
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) October 4, 2024
इस संयुक्त ऑपरेशन को जिला राखीव दल और विशेष कृती दल ने पूर्ण किया । इस समय, ‘एके’ प्रकार की कई राइफलें एवं अन्य हथियार जब्त किए गए । खुफिया एजेंसियों से माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह कार्यवाही की गयी ।