India Slams Pakistan In UN : यह सर्वविदित है कि पाकिस्तान की आतंकवादी मानसिकता में कभी कोई  परिवर्तन नहीं होगा !

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को पुन: किया अपमानित !

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वतानेनी हरीश

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – भारत ने, संयुक्त राष्ट्र में ‘इस्लामोफोबिया’ (इस्लाम के प्रति घृणा) का प्रतिकार करने के लिए आयोजित बैठक में जम्मू-कश्मीर का विषय उठाने पर पाकिस्तान की कडी आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वतानेनी हरीश ने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा कि सदा की तरह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया।  उनके द्वारा बार-बार उल्लेख करना,  उनके दावों को पुष्ट नहीं करता है और नहीं सीमा पार आतंकवाद से संबंधित उनकी कार्रवाइयों का समर्थन करता है। पाकिस्तान की आतंकवादी मानसिकता से सभी परिचित हैं और यह वास्तविकता कभी भी परिवर्तित नहीं  होगी । जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।

पार्वतानेनी हरीश ने कहा कि हमें यह स्मरण में रखना चाहिए कि हमें कट्टरपंथी मानसिकता और ‘इस्लामोफोबिया’ के विरुद्ध निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है। हमने वर्तमान में पूजा स्थलों और धार्मिक समुदायों को लक्ष्य  कर की जाने वाली हिंसा में चिंताजनक वृद्धि देखी है। यह मात्र हमारी चिंता नहीं है, बल्कि सभी को मिलकर इस पर काम करना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कट्टरपंथ को कहीं से भी बढावा न मिले।

संपादकीय भूमिका 

‘‘कुत्ते की दुम‘‘  को सीधा करने का कितना भी प्रयत्न करो, वह टेढी ही रहती है, पाकिस्तान  भी ऐसा ही है। पूंछ को सीधा करने में समय बर्बाद करने से उचित होगा  है कि उसे काट ही दिया जाए ‘ न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी !