बॉम्बे उच्च न्यायालय का पुलिस से सवाल !
बदलापुर – क्या आप साधारण रूप से सिर में गोली मार लेते हैं ? या हाथ अथवा पैर पर मारते है ? आरोपियों को ले जाने वाली गाडी में जो पुलिस अधिकारी थे, वे पूरी तरह से प्रशिक्षित एवं पारंगत थे । ये समझना थोड़ा कठिन है कि एक आरोपी ४ पुलिस पर भारी पड गया । बॉम्बे उच्च न्यायालय ने पुलिस से पूछा कि क्या आम आदमी के लिए रिवॉल्वर चलाना संभव है ? बदलापुर अत्याचार मामले के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसके पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका प्रविष्ट की । इसकी सुनवाई कोर्ट में हुई ।
Badlapur Encounter : Do you generally shoot in the head ? – Bombay High Court questions the Police#MaharashtraPolice #BombayHC #BadlapurCase pic.twitter.com/6MQ6px7JCP
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 25, 2024
कोर्ट ने कहा,
१. हमें पुलिस कार्यवाही पर कोई प्रश्न नहीं है; किंतु यह आवश्यक है कि सच्चाई, साथ ही पुलिस की गाडी में क्या हुआ,वह सामने आना अति आवश्यक है ।
२. अक्षय शिंदे को कितनी दूरी से मारी गई थी गोली ? अक्षय के शरीर के किस अंग पर लगी ? किस क्षेत्र से बाहर गयी ? अक्षय शिंदे को गोली मारने वाली रिवॉल्वर की ‘फॉरेंसिक रिपोर्ट’ सौंपे । फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी ।