महाशांति होम और पंचगव्य का प्रोक्षण (छिडकाव)।
तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – लड्डू के प्रसाद में जानवरों की चर्बी से बने घी के प्रयोग का प्रकरण उजागर होने के उपरांत, अब तिरूपति बालाजी मंदिर का शुद्धीकरण कर दिया गया है । २३ सितंबर को प्रात: यहां शांति होम किया गया और पंचगव्य का प्रोक्षण कराया गया ।
#TirumalaLaddu Prasadam Row : TTD organises ‘Maha Shanti Homam’ a 4-Hr-Long ritualistic cleansing of the Temple
Prokshan of Panchgavya was also done#TirupatiControversy #TirupatiLaddu pic.twitter.com/cssBAmphXn
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 23, 2024
Tirumala : Purificatory Shanti Homam concludes!
Shanti Homam performed to ward off doshas and bless devotees
🎥Watch Video : Archakas guide devotees to recite Kshama Mantra for forgiveness#TirupatiControversy #TirupatiLaddu pic.twitter.com/Ozb3ZoL0rq
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 23, 2024
तिरुपति तिरुमाला मंदिर समिति की ओर से प्रात: ६ से १० बजे तक महाशांति होम और पंचगव्य प्रोक्षण का आयोजन किया गया । मध्यान्ह तक कुछ और धार्मिक शुद्धिकरण अनुष्ठान कर्म किए गए । सूत्रों ने बताया कि इसमें कई महत्वपूर्ण लोग सम्मिलित हुए ।
लड्डू में मिलावट की जांच के लिए विशेष अन्वेषण समिति का गठन
प्रसाद के लड्डुओं में मिलावट की जांच के लिए विशेष अन्वेषण समिति का गठन किया गया है। यह समिति पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में कार्य करेगी । इस प्रकरण में सत्ता का दुरुपयोग किसने किया ?, इसकी भी जांच होगी। इस समिति का प्रतिवेदन सरकार को सौंपा जाएगा । मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि यह प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत शासन दोषियों पर कडी कार्रवाई करेगा। तिरुमाला तिरुपति एक पवित्र तीर्थ स्थल है । नायडू ने यह भी कहा कि भगवान के प्रसाद में पुनः कोई मिलावट करने का साहस न करे, ऐसा दंड हम दोषियों को देंगे ।