Shri Ramlalla Darshan : ६ माह में ११ करोड भक्तों ने किए श्री रामलला के दर्शन !

अयोध्या – उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने कहा है कि जनवरी २०२४ से जून २०२४ इन ६ माह की समयावधि में ११ करोड भक्तों ने श्री रामलला के दर्शन किए । विशेष बात यह है कि वर्ष २०२३ में उत्तर प्रदेश में आई पर्यटकों की संख्या की अपेक्षा इन ६ माह की समयावधि में आए पर्यटकों की संख्या अधिक है ।

१. उत्तर प्रदेश में वर्ष २०२४ के प्रथम ६ माह में ३२ करोड ९८ लाख पर्यटकों ने भेंट दी थी । पिछले वर्ष इसी समयावधि में १९ करोड ६० लाख पर्यटकों ने भेंट दी थी ।

२. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रथम ६ माह में १३ करोड ३८ लाख पर्यटक अधिक आए हैं । सामने आया है कि विदेशी पर्यटकों ने वाराणसी एवं आगरा के ताजमहल को विशेष रूप से पसंद किया है ।

३. इस वर्ष ७ लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों ने आगरा के ताजमहल को भेंट दी है, तो १ लाख ३३ सहस्र पर्यटकों ने वाराणसी नगर को भेंट दी है ।

४. राज्य पर्यटनमंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी है कि कुल मिलाकर ४८ करोड पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश के भिन्न भिन्न स्थलों में भेंट दी है ।