नई देहली – आधार कार्ड नूतनीकरण करने की समय सीमा अब १४ दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले की समय सीमा १४ सितंबर तक थी। अब सरकार ने इस समय सीमा को बढ़ाने की जानकारी ‘एक्स’ के माध्यम से दी है।
जिन लोगों का आधार कार्ड १० साल से पुराना है, उन्हें इसे निःशुल्क नूतनीकरण करने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गई है। इसकी पहली समय सीमा १४ मार्च २०२४ थी, जिसे बढ़ाकर १४ सितंबर कर दिया गया था। अब इसमें पुनः ३ माह की वृद्धि करके इसे १२ दिसंबर कर दिया गया है।