Maoists : पुलिस का मुखबीर मानकर नक्सलवादियों ने २ ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया

छत्तीसगढ की मन को उद्वेलित करनेवाली घटना

बीजापुर (छत्तीसगढ) – जनपद के एक दुर्गम गांव में नक्सलवादियों ने २ ग्रामीणों को पुलिस का मुखबीर होने के संदेह में फांसी पर लटका दिया । नक्सलवादियों ने हाल ही में जपरमारका गांव से एक विद्यार्थी समेत ३ ग्रामीणों का अपहरण किया था । उसके बाद ‘जन अदालत’ लगाकर दोनों को पेड़ से लटका दिया । (नक्सलवादियों द्वारा भारतीय न्‍याय प्रणाली के समानांतर जन अदालत लगाया जाना चिंताजनक और लज्जाजनक भी है ! – संपादक) विद्यार्थी को छोड दिया गया । पुलिस का एक विशेष दल (टीम) इस प्रकरण की जांच कर रही है, यह जानकारी एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने दी है । माओवादियों के भैरमगढ़ क्षेत्र समिति ने इस हत्या का दायित्व लिया है । फांसी दिए गए दोनों ‘पुलिस के मुखबीर’ बनकर काम कर रहे थे, ऐसा दावा उन्होंने किया है ।

४ नक्सलवादियों का समर्पण !

छत्तीसगढ के कांकेर जिले में हिंसाचार की अनेक घटनाओं में संलिप्त और १२ लाख के सामूहिक ईनाम घोषित ४ नक्सलवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है । यह जानकारी पुलिस ने दी है ।

संपादकीय भूमिका 

भारत से नक्सलवाद कब समाप्त होगा ?