Pakistan Train Hijack Update : हमने सभी २१४ बंधकों को मार डाला ! – बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा

  • पाकिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना

  • मारे गए बंधकों में अधिकतर पाकिस्तानी सैनिक

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अपहरण की घटना पर पाकिस्तानी सेना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपहरण में ३१ लोगों की मृत्यु हुई है । इनमें १८ सैनिक थे । परंतु ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ के स्वतंत्रता सैनिकों ने पाक सेना की जानकारी को झूठ बताते हुए दावा किया कि उसने सभी २१४ बंधकों को मार डाला है । इनमें अधिकतर पाकिस्तानी सैनिक थे ।

बलूच लिबरेशन आर्मी के स्वतंत्रता सैनिकों ने आगे कहा कि,

१. हमने युद्ध-बंदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तानी सेना को ४८ घंटे का समय दिया था । यह उनके प्राण बचाने का अंतिम अवसर था । परंतु, सदा की भांति इस बार भी उन्होंने अहंकार दिखाया और वे अपने निर्णय पर अडिग रहे । कोई चर्चा नहीं हुई और सच्चाई जानकर भी उन्होंने उसे अनदेखा किया । पाकिस्तानी सेना और सरकार के हठ के कारण हमने सभी २१४ बंधकों को मार डाला ।

२. हम हमेशा से युद्ध-नियमों और अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार काम करते आ रहे हैं । परंतु, पाकिस्तान सरकार ने अपने सैनिकों के प्राण बचाने के स्थान पर उन्हें युद्ध में बलिदान करना उचित समझा । हमारे शत्रु को इस जिद्द की कीमत २१४ सैनिकों की मृत्यु के रूप में चुकानी पड़ी ।

३. पाकिस्तानी सेना के साथ हुई लड़ाई में हमारे १२ सैनिक शहीद हुए थे । उन्हें हमने श्रद्धांजलि दी । इन लोगों ने शत्रु के विरुद्ध युद्ध में अविस्मरणीय बलिदान दिया है । इसमें हमारे माजीद ब्रिगेड के ५ आत्मघाती सैनिक भी थे । इन सबने अपने प्राणों की आहुति देकर शत्रु को इतना करारा उत्तर दिया है कि उन्हें इतिहास में सदैव स्मरण किया जाएगा ।