गांधीनगर (गुजरात) – कथित बलात्कार के प्रकरण में आजन्म कारावास का दंड भोग रहे संतश्री पू. आसारामजी बापू ने गुजरात उच्च न्यायालय में दंड रहित करने की मांग की है । ‘इस प्रकरण में अनेक वर्ष कारागृह में बिताने के कारण मुझे मिला दंड रहित किया जाए’, ऐसी मांग पू. बापू ने न्यायालय में की थी; परंतु इस याचिका पर विचार करने का कोई भी आधार न होने का कारण बताते हुए न्यायालय द्वारा उसे अस्वीकार कर दिया गया ।