महाराष्ट्र में ११ बाघों की मृत्यु
नई देहली – सुप्रीम कोर्ट में ‘राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण’ द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष १ जनवरी से १२ अप्रैल तक देश में ४७ बाघों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें से १७ बाघ मध्य प्रदेश के थे, जबकि ११ बाघ महाराष्ट्र के थे। कर्नाटक में ६, उत्तर प्रदेश में ३, राजस्थान, केरल, तेलंगाना और उत्तराखंड में २-२ और छत्तीसगढ और ओडिशा में एक-एक बाघ की मृत्यु हुई है। पिछले साल विभिन्न कारणों से १८१ बाघों की मृत्यु हो गई। पिछले साल मरने वाले अधिकांश बाघ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्यों से थे। महाराष्ट्र में ४५ और मध्य प्रदेश में ४३ बाघों की मृत्यु हुई । उत्तराखंड में २१, तमिलनाडु में १५, केरल में १४, कर्नाटक में १२ और असम में १० बाघों की मृत्यु हुई।
संपादकीय भूमिकाजिस तरह बाघों की मौत पर विचार किया जाता है, उनके लिए अभयारण्य बनाए जाते हैं, वही प्रयास गौहत्या रोकने के लिए क्यों नहीं किए जाते ? इसे इतनी गंभीरता से क्यों नहीं लिया जाता ? |