तेलंगाना कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई फटकार !
नई दिल्ली – अदालतें नेताओं से पूछकर नहीं, अपितु कानून के अनुसार निर्णय करती हैं। हमें इसकी चिंता नहीं है कि नेता या कोई और हमारे निर्णयों के बारे में क्या कहता है। न्यायालय को राजनीतिक विवाद में घसीटना अनुचित है । सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी को फटकार लगाते हुए कहा है कि ,एक मुख्यमंत्री के इस प्रकार के वक्तव्य से लोगों पर अनुचित प्रभाव पड़ता है । दिल्ली सरकार के मदिरा धोरण घोटाला में भारत राष्ट्र समिति के नेता के. कविता को सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत दे दी । इसके पश्चात मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा था , कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और भारत राष्ट्र समिति के बीच हुए समझौते के चलते कारावास के ५ महीने के अंदर ही के .कविता को जमानत मिल गई । यद्धपि, आप नेता मनीष सिसौदिया को १५ माह पश्चात जमानत मिल गई थी ।
Supreme Court Slams Telangana CM : Courts decide according to the law and not by calling upon political leaders !
Tough words by the Supreme Court for #Telangana Congress Chief Minister Revanth Reddy !#CongressFailedTelangana #TelanganaCongress pic.twitter.com/pY7e5azF5J
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 30, 2024