मोदक

‘मोद’ का अर्थ है आनंद तथा ‘क’ का अर्थ है छोटा सा अंश ! मोदक का अर्थ है आनंद का छोटा सा अंश ! मोदक का आकार नारियल जैसा अर्थात ब्रह्मरंध्र में स्थित ‘ख’ नामक रिक्ति जैसा होता है । कुंडलिनी जब इस ‘ख’ तक पहुंचती है, तब आनंद की अनुभूति होती है । हाथ में पकडे गए मोदक का अर्थ है आनंद प्रदान करनेवाली शक्ति !