शिवभक्तों ने आरोपियों को बंदी बनाने की मांग की !
कोटा – जिले के रामगंजमंडी स्थित सरकारी विहिर चौक स्थित शिव मंदिर में २७ अगस्त को टूटा हुआ शिवलिंग मिला था। मंदिर में हुई इस घटना से शिवभक्तों ने आक्रोश जताया है। शिवभक्तों तथा हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को बंदी बनाकर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है । (मंदिर में शिवलिंग तोडा जाना पुलिस तथा प्रशासन के लिए लज्जापद है ! – संपादक)
रामगंजमंडी शहर बंद करने की चेतावनी !
आक्रोशित हिन्दुओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही दोषियों को नहीं पकडा गया तो रामगंजमंडी शहर बंद कर दिया जाएगा ! इस घटना के पश्चात शिवभक्तों एवं हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पारीक ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को पकडकर उन्हे दंडित करने तक आंदोलन वापस ले लिया जाए ऐसा आह्वान उन्होंने किया ।
संपादकीय भूमिकाराजस्थान में भाजपा सरकार होने पर भी हिन्दू मंदिरों पर ऐसे आघात की हिन्दुओं को आशा नहीं है ! सरकार को ऐसे हिन्दू द्वेषियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ! |