मडिकेरी (कर्नाटक) की घटना ।
मडिकेरी (कर्नाटक) – यहां चोरों ने कोटे मरियम्मा मंदिर का दरवाजा तोड दिया और दानपेटी तोडकर २ लाख ५० सहस्र रुपए नकद तथा आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। इनके नाम अल्ताब अली तथा मीर हुसैन हैं तथा ये मूल रूप से असम के रहने वाले है। इनके पास से ३ ग्राम सोना, १६० ग्राम चांदी और ९५ हजार रुपये बरामद किये गये है ।
Mandir Theft: MuSl!m thieves from Assam break into a temple and steal from it!
An incident from Madikeri (Karnataka).
Note that the descendants of Muhammad Ghazni still thrive in this country! This proves that ever since the Congress government came to power in Karnataka,… pic.twitter.com/FIv4ojfmos
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 25, 2024
अल्ताब मजदूरी करता था जबकि मीर हुसैन असम से यहां चोरी करने आया था । पुलिस अधीक्षक रामराजन ने चेतावनी दी है कि यदि असम से आने वाले श्रमिकों के विषय में पुलिस को सूचना दिए बिना कार्य पर रखा और ऐसे व्यक्ति आपराधी गतिविधियों में सम्मिलित हुए तो उनके नियोक्ताओं के विरुद्ध आरोप प्रविष्ट किये जाएंगे।
संपादकीय भूमिकाध्यान दें कि मुहम्मद गजनी के वंशज अभी भी इस देश में है ! इससे फिर पता चलता है कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आई है, कट्टरपंथियों को हिन्दुओं के विरोध मे काम करने की छूट मिल गई है ! |